इन गाड़ियों पर टूट पड़े ग्राहक, कंपनी ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, बंपर हुई सेल

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जून 2025 में अब तक की सबसे ज्यादा मंथली बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने इस महीने कुल 28,869 यूनिट्स बेचीं, जो कि पिछले साल जून की तुलना में 5% ज्यादा है. जून 2024 में कंपनी ने 19,608 यूनिट्स बेची थीं. इसमें से 27,474 यूनिट्स घरेलू बिक्री रहीं और 1,722 यूनिट्स का निर्यात किया गया

Advertisement

जून की बिक्री ने न केवल महीने को खास बना दिया, बल्कि साल 2025 के जनवरी से जून तक के पहले छह महीनों की बिक्री भी बहुत मजबूत रही. इस अवधि में Toyota ने 1,50,250 यूनिट्स बेचीं, जो 2024 के इसी समय में बेची गई 1,02,371 यूनिट्स से 47% ज्यादा है.

MPV और SUV गाड़ियों से मिला बड़ा फायदा

टोयोटा की इस ग्रोथ का बड़ा कारण उसके MPV और SUV मॉडल्स की लगातार बढ़ती मांग है. कंपनी की रणनीति में ये गाड़ियां अहम भूमिका निभा रही हैं. जैसे कि Innova Hycross और Fortuner जैसे लोकप्रिय मॉडल्स लगातार अच्छी बिक्री कर रहे हैं, वहीं नए मॉडल्स की मदद से कंपनी की पहुंच और भी बढ़ रही है.

Urban Cruiser Taisor बनी हिट

एक और खास गाड़ी रही Toyota Urban Cruiser Taisor, जिसकी मांग हर महीने दोगुनी हो रही है. यह गाड़ी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आती है और इसमें 1.0L टर्बो-पेट्रोल, 1.2L पेट्रोल और E-CNG विकल्प मिलते हैं. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सबरी मनोहर ने कहा, जून की रिकॉर्ड बिक्री और साल की शानदार शुरुआत यह दिखाती है कि Toyota की रणनीति सफल रही है. हमारे प्रोडक्ट्स, कस्टमर एक्सपीरियंस और देशभर में बढ़ती पहुंच इन सबने मिलकर हमें आगे बढ़ाया है. Taisor की बढ़ती लोकप्रियता हमारे इनोवेशन और ग्राहक-प्रासंगिकता को साबित करती है.

अब मेट्रो शहरों से बाहर बढ़ रहा है फोकस

टोयोटा अब मेट्रो शहरों के बाहर, खासकर टियर-2 शहरों और ग्रामीण इलाकों में भी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है. कंपनी की ग्राहक रणनीति, जैसे बेहतर सेवाएं और खास फाइनेंस स्कीमें से ग्राहक जुड़े रह रहे हैं और नए लोग भी टोयोटा से जुड़ रहे हैं. कंपनी ने पुरानी गाड़ियों के लिए भी एक नया कदम उठाया है. कंपनी ने दिल्ली में Toyota U-Trust नाम से अपना खुद का यूज़्ड कार आउटलेट (TUCO) शुरू किया है. यहां सर्टिफाइड और अच्छी तरह जांची गई पुरानी गाड़ियां बेची जाएंगी.

Advertisements