धोनी ने जो 17 साल पहले किया था…इंग्लैंड को हराने के लिए अश्विन ने दी टीम इंडिया को चौंकाने वाली सलाह

इग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पहले टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने काफी खराब प्रदर्शन किया. अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में शुरू हो रहा है. इस टेस्ट से पहले पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया को अहम सलाह दी है. अश्विन ने महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण देते हुए टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में नेगेटिव और डिफेंसिव क्रिकेट खेलने को कहा है.

रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान

रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल अश्विन की बात पर कहा, ‘इससे मतलब नहीं है कि जसप्रीत बुमराह कितनी गेंदबाजी करेंगे. इसका मतलब इससे है कि हम उनकी गेंदबाजी के बिना इंग्लैंड के ऊपर कितना दबाव डाल सकते हैं. खेल सीधा है. इंग्लैंड की यही सोच है कि हम जसप्रीत बुमराह को आराम से खेलेंगे और बाकी सभी खिलाड़ियों के खिलाफ आक्रामक शॉट्स जड़ेंगे. इसलिए एक गेंदबाजी यूनिट की तरह हमें यही योजना बनानी चाहिए कि खिलाड़ियों को थोड़ा डिफेंसिव और नेगेटिव क्रिकेट खेलना चाहिए. जिस तरीके का विकेट इंग्लैंड बना रहा है हमें अपने गेंदबाजों को ऐसा ही करने के लिए कहना चाहिए.’

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 में नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच को याद किया. इस मुकाबले में टीम इंडिया 1-0 से आगे थी. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने फाइनल मैच में कमाल की योजना बनाई. अश्विन ने इसे याद करते हुए कहा, ‘मोहाली में ऐसा देखने को मिला था जब ऑस्ट्रेलिया 380 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. धोनी ने इशांत और जहीर खान को 11वें और 12वें स्टंप्स पर गेंदबाजी करने को कहा. उन्होंने सभी फील्डर को ऑफ साइड पर लगा दिया था.’ फाइनल दिन ऑस्ट्रेलिया 382 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और इंडिया ने उन्हें 209 रन पर ऑलआउट कर दिया था.

शुभमन गिल को दी अहम सलाह

दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा, ‘मैं कह रहा हूं कि सभी खिलाड़ियों को एक साइड रख दिया जाए और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को स्वीप शॉट्स खेलने देना चाहिए. चाहे कोई कुछ भी कहे. कमेंटेटर भी यही बोले कि ये डिफेंसिव क्रिकेट है आपको कोई भी मतलब नहीं होना चाहिए. जब आप खिलाड़ियों के ऊपर दबाव डालेंगे तो वो खुद आपको विकेट तोहफे के रूप में दे देंगे.’

Advertisements
Advertisement