AAP नेता संजीव अरोड़ा ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया स्वीकार

भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर हाल में हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद अरोड़ा ने मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

अरोड़ा ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को अपना इस्तीफा सौंपा, जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है. पहली बार सांसद बने अरोड़ा 10 अप्रैल 2022 को पंजाब से राज्यसभा के लिए चुने गए थे और उनका कार्यकाल 9 अप्रैल 2028 तक था.

संजीव अरोड़ा ने उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु के खिलाफ 10 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. अब AAP के लिए पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी से किसी और को राज्यसभा में नामित करने का रास्ता साफ हो गया है. पंजाब से राज्यसभा कौन जाएगा, फिलहाल यह तय नहीं है क्योंकि हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने ये साफ कर दिया था कि वो राज्यसभा नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि मैं राज्यसभा नहीं जाऊंगा. कौन जाएगा यह पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी फाइनल करेगी.

Advertisements