वर्दी में ‘नौशाद’ बनता राहुल, महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाता; फर्जी कांस्टेबल के इश्कबाजी की पोल खुली तो…

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक फर्जी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है, जो कि नाम बदलकर महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर इश्कबाजी करता था. आरोपी वर्दी का रौब दिखाकर महिलाओं को अपने प्यार में फंसाता था और फिर उनका शारीरिक शोषण कर छोड़ दिया करता था. पिछले करीब 3 सालों से आरोपी इसी तरह से महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहा था. एक महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया, जिसके बाद से पुलिस ने एक कांस्टेबल की वर्दी भी बरामद की है.

पकड़े गए आरोपी की पहचान नौशाद त्यागी के तौर पर हुई है. नौशाद अपना नाम राहुल त्यागी रखकर पिछले तीन सालों से उन महिलाओं को अपना टारगेट बना रहा था, जो अकेली रहती हो. उन्हें यह खाकी वर्दी की आड़ में अपने प्रेम जाल में फंसाता था. इसके बाद वह उनका शारीरिक शोषण करके छोड़ दिया करता था. पुलिस की पूछताछ में नौशाद ने बताया कि उसकी करीब 18 से 20 गर्लफ्रेंड है. इनमें से 10 महिलाओं का वो शारीरिक शोषण भी कर चुका है.

कई शहरों में था महिलाओं से संपर्क

दिल्ली ,गाजियाबाद, बुलंदशहर ,मथुरा, संभल, मुजफ्फरनगर के साथ ही मेघालय और असम तक उसके कनेक्शन फैले हुए थे, यहां उसने अपना नाम बदलकर 18 से ज्यादा महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाया था. जांच में सामने आया है कि कुछ पुलिसकर्मी भी नौशाद के संपर्क में थे. वह पुलिसकर्मी के साथ खाता-पीता भी था, लेकिन उन्हें वह खुद को कांस्टबेल नहीं बताता था.

फर्जी कांस्टेबल अरेस्ट

इस पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ जब एक पीड़ित महिला ने कोतवाली थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई.मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से एक फर्जी पुलिस की वर्दी भी बरामद हुई है.

Advertisements
Advertisement