सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चले लाठी-डंडे, VIDEO वायरल

उत्तर प्रदेश में मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव में सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. यहां एक पक्ष पर लाठी डंडों के साथ में दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो का संज्ञान लेकर कार्यवाही करने में लगी है .

Advertisement

गांव का रहने वाले एक पक्ष का युवक गांव के एक छोर से होकर अपने घर लौट रहा था, तभी उसने देखा कि उसके भाई के पीछे गांव के कुछ लोग डंडे और धारदार हथियार लेकर दौड़ रहे हैं. वो अपनी जान बचाकर घर की ओर भागा तो हमलावरों ने उसके घर में घुसकर हमला कर दिया.

Ads

जहां हमले में विकास, विपिन और उनके परिवार की महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. आरोपियों ने महिलाओं तक को नहीं बख्शा. विकास की भाभी परमीला और मां को भी बुरी तरह पीटा गया. पीड़ितों ने लाठी और धारदार हथियारों के वार से खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों का तांडव करीब 20 मिनट तक चलता रहा.
वहीं घटना के बाद पीड़ितों को गंभीर चोटों के चलते स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ को मेरठ रेफर किया गया. इधर, पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वही इस मामले में मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने पर दो पक्षों में विवाद हुआ था . इसके बाद परिजन भी आ गया और लाठी डंडों से मारपीट हुई दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आगे की कार्यवाही थाना पुलिस द्वारा की जा रही है.

Advertisements