भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई 2025 से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले बर्मिंघम शहर में एक ऐसी घटना घटी, जिसने खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस की भी टेंशन बढ़ा दी. भारतीय क्रिकेट टीम बर्मिंघम के जिस होटल में ठहरी हुई है, वहां से खिलाड़ियों को बाहर न निकलने की सलाह दी गई. इसका कारण शहर के सेंटेनरी स्क्वायर में एक संदिग्ध पैकेट का मिलना था, जिसके बाद बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की.
टीम इंडिया को होटल में किया ‘बंद’
मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस को सेंटेनरी स्क्वायर में एक संदिग्ध पैकेट की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने तत्काल सेंटेनरी स्क्वायर और आसपास के इलाके में सुरक्षा घेरा स्थापित कर दिया. बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमने बर्मिंघम सिटी सेंटर के सेंटेनरी स्क्वायर के आसपास घेरा बना रखा है और हम एक संदिग्ध पैकेट की जांच कर रहे हैं. हमें दोपहर तीन बजे से ठीक पहले इसकी जानकारी मिली थी. एहतियात के तौर पर कई इमारतों को खाली करा लिया गया है, जबकि इसकी जांच की जा रही है. कृपया उस इलाके में जाने से बचें.’
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस घटना के बाद टीम के सदस्यों को होटल से बाहर निकलने से मना किया गया. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को पुष्टि की कि बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद खिलाड़ियों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई. हालांकि, पुलिस ने हालांकि एक घंटे के बाद सुरक्षा घेरा हटा लिया. बता दें, भारतीय क्रिकेटर आमतौर पर टीम होटल के नजदीक इलाकों में घूमते हैं, जिसके चलते ये फैसला लिया गया. इस घटना के कारण खिलाड़ियों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई.
टीम इंडिया की नजर जीत पर
टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी अहम रहने वाला है. भारतीय टीम को सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को सीरीज में वापसी करने के लिए ये मैच जीतना होगा. वरना वह सीरीज में काफी पिछड़ जाएगी.