‘मेरी पत्नी पाकिस्तानी जासूस है…’, नोएडा के कारोबारी ने लगाया आरोप, बोला- हमें मिली जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के नोएडा के कारोबारी ने अपनी ही पत्नी पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तानी जासूस है. कारोबारी ने बताया कि उनकी पत्नी कई बार पाकिस्तान और चीन जा चुकी है. कारोबारी ने बताया कि उनकी शादी के तीन महीने बाद ही लापता हो गई, जिसकी तलाश वह अभी तक कर रहे हैं. लेकिन पत्नी का कुछ पता नहीं चल रहा है. अब उन्होंने पुलिस से इस मामले में जांच की मांग की.

Advertisement

दरअसल, नोएडा के सेक्टर 105 की जज कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी लोकेश राठी ने अपनी पत्नी के खिलाफ दिल्ली और नोएडा पुलिस से शिकायत की. यही नहीं उन्होंने केंद्र सरकार को एक पत्र भेजकर पत्नी पर जांच की मांग भी की है. लोकेश की शादी करीब 6 साल पहले मथुरा की रहने वाली एक महिला से हुई थी. दोनों की शादी एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए साल 2019 में दिसंबर के महीने में हुई और मार्च 2020 में ही लोकेश की पत्नी लापता हो गई.

पत्नी के पासपोर्ट की जांच की मांग

लोकेश राठी ने बताया कि उनकी पत्नी 2020 में होली के मौके पर अपने मायके मथुरा गई थी और फिर नहीं लौटी. उन्होंने पत्नी को खोजने के लिए नोएडा के सेक्टर-39 थाने में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था. जब महिला की तलाश की गई तो नए-नए रहस्यों से पर्दा उठा. अब लोकेश ने अपनी पत्नी के पासपोर्ट की भी जांच किए जाने की बात कही है.

पाकिस्तान के लड़के से की थी शादी

लोकेश राठी का कहना है कि उनकी पत्नी कई बार पाकिस्तान गई है. इसके साथ ही बताया कि उनकी पत्नी साल 2004 में चीन गई थी. वह पढ़ाई करने के लिए चीन गई थी. लोकेश ने बताया कि उनकी पत्नी की पहली शादी साल 2008 में हुई थी. उसने पाकिस्तान के अतीक नाम के शख्स से शादी की थी. दोनों का एक लड़का भी है, जो पाकिस्तान में ही रहता है. जब वह चीन में रह रही थी. तब भी वह पाकिस्तान गई थी और तीन महीने से ज्यादा वक्त तक रुक कर आई थी.

कारोबारी को जान से मारने धमकी

लोकेश ने ये भी बताया कि जब उन्होंने पत्नी के पाकिस्तान आने-जाने और वहां के बारे में जानकारी हासिल करनी चाही तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं. वहीं लोकेश के खिलाफ उनकी पत्नी ने भी घरेलू हिंसा और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया था. दहेज प्रताड़ना के लिए चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी, जिसे लोकेश ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. लेकिन घरेलू हिंसा के मामले में सुनवाई के दौरान पत्नी पर ही पेश न होने का आरोप है.

Advertisements