बलिया: गोपालनगर टाड़ी व शिवाल में हो रहे कटान रोधी कार्य के बीच सरयू नदी का कटान शुरू

Uttar Pradesh: बैरिया तहसील क्षेत्र के गोपालनगर टाड़ी व शिवाल गांव के बीच बुधवार को सुबह 8 बजे का लगभग सरजू नदी से होने वाले कटान देख ग्रामीण परेशान हो गए. कुछ कुछ उपजाऊ खेत भी सरयू नदी के काटन के भेंट चढ़ने लगे हैं ग्रामीण अनिल यादव, रामरूप यादव आदि ने कटान का बन रहा रास्ता रुकवाने के लिए कटान रोधी कार्य कराने की मांग की है.

Advertisement

ग्रामीणों का कहना था कि लगभग 10 करोड रुपए की लागत से गोपाल नगर टाड़ी तथा शिवाल गांव के सामने कटान रोधी कार्य करके कल मंगलवार को ही पूरा किया गया. दोनों कटान रोधी कार्यों के बीच में लगभग 1 किलोमीटर का गैप है, जिसमें से कटान हो रहा है. ग्रामीणों ने खेत और बस्ती में के रिहायशी घरों के कटने की आशंका व्यक्त की. इस संदर्भ में बाढ़ खंड के अवर अभियंता रजनीकांत राय से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां के कटान रोधी का कार्य का जो निर्देश मिला था वह पूरा कर लिया गया है. अन्य जगह भी कटान रोधी कार्य चल रहे हैं. जबकि बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता संजय मिश्रा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि जहां कटान हो रहा है वहां पर 100 से 150 मीटर की दूरी तक पार्कोपाइन विधि से कार्य कर दिया जाएगा. 1 किलोमीटर की दूरी तक बिना प्रोजेक्ट के कार्य संभव नहीं है. शासन को दोबारा प्रोजेक्ट भेजा जा रहा है प्रोजेक्ट पास होते ही कार्य पूरा कर दिया जाएगा.

फिलहाल खेतों और घरों के काटने की आशंका से ग्रामीण सहमे हुए हैं. पिछले तीन सालों से यहां प्रत्येक वर्ष बाढ़ के समय में सरजू नदी के कटान में खेतों के अलावा सैकड़ो लोगों के रिहायशी मकान काटन के भेंट चढ़ चुके हैं.

Advertisements