सो नहीं रही थी 5 साल की मासूम, सनकी बाप ने बांधकर पीटा, फिर सिगरेट से जलाया…दिल दहला देगी मुंबई की ये वारदात

महाराष्ट्र के मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक पिता ने अपनी ही बच्ची के साथ अमानवीयता की हद पार कर दी. यहां के मानखुर्द इलाके में एक शख्स पर आरोप लगा है कि उसने अपनी 5 साल की बेटी की न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की बल्कि उसे सिगरेट से जला भी दिया.

मानखुर्द पुलिस स्टेशन में आरोपी पिता के खिलाफ BNS की धारा 115(2) और 118(1) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 2:45 बजे,उसकी पत्नी ने उसे एक वीडियो भेजा,जिसमें एक परिचित व्यक्ति अपनी नाबालिग बेटी के साथ क्रूरता से पेश आ रहा था.

शिकायतकर्ता के अनुसार, वीडियो में आरोपी ने अपनी बेटी के पैर को बांध रखा था और उसे हाथों से लगातार मार रहा था. इसके अलावा वह उसके गाल को सिगरेट से जला रहा था. वीडियो बेहद चिंताजनक था जिसके बाद शिकायतकर्ता तुरंत मानखुर्द पुलिस स्टेशन पहुंचा और वीडियो को सबूत के तौर पर पुलिस को पेश किया और तत्काल सहायता मांगी.

सूचना मिलते ही और वीडियो देखने के बाद एक महिला पुलिस अधिकारी तुरंत शिकायतकर्ता के साथ आरोपी के घर पहुंची. यहां पूछताछ के दौरान,पीड़ित बच्ची ने कथित तौर पर खुलासा किया कि उसके पिता ने उसे बुरी तरह पीटा है और उसके गाल पर सिगरेट से जला दिया है. ये सब सिर्फ इसलिए क्योंकि वह सो नहीं रही थी.शिकायतकर्ता ने घटना का पूरा विवरण भी दिया और वीडियो को अहम सबूत के तौर पर पेश किया. मानखुर्द पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है. मामले की गहन जांच चल रही है और पुलिस बच्चे की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.

Advertisements
Advertisement