महिला सरपंच के घर डकैती, एक करोड़ रुपये कैश, 60 तोला सोने के गहने और दो बंदूक भी ले गए बदमाश

जौरा कस्बे सटी अलापुर पंचायत की सरपंच मंजू यादव के घर मंगलवार-बुधवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया है। बदमाशों ने सरपंच पति पर कट्टा अड़ाकर लगभग एक करोड़ रुपये नकद और 50 से 60 तोले सोने के गहने, दो लाइसेंसी बंदूकें लूट ली। बुधवार की सुबह पुलिस मौके पर पंहुचकर पड़ताल में जुटी है। सरपंच के घर डकैती से इलाके में डर का माहौल है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक अलापुर सरपंच मंजू यादव और उनके पति घर पर थे। इसी बीच घर के पीछे सीढ़ियां लगाकर चार हथियारबंद बदमाश घर में घुस आए। बदमाशों ने आकर राजकुमार यादव के मुंह पर कट्टा अड़ा दिया। सरपंच मंजू यादव के पास एक बदमाश सरिया लेकर खड़ा रहा। चिल्लाने पर राजकुमार यादव को गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद दो बदमाशों ने घर मे रखी एक करोड़ रुपये नकदी, 50 से 60 तोला सोने के गहने, दो लाइसेंसी बंदूक समेट ली।

इसके बाद बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़े, डीवीआर को तोड़ा और वाहनों की चाबी भी साथ में ले ली, जिससे कोई पीछा न कर सके। बदमाश भी कार से ही आये थे।वारदात के बाद सरपंच ने शोर मचाया तब ग्रामीण इकठ्ठा हुए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बुधवार की सुबह पुलिस टीम ने स्निफर डॉग के साथ जांच शुरू कर दी है।

जमीन की रजिस्ट्री कराने रखी थी नकदी

सरपंच के घर से बदमाश एक करोड़ रुपये नकदी ले गए है। इतनी ज्यादा नकदी घर मे होने के पीछे वजह बताई जा रही है कि, सरपंच ने कोई जमीन खरीदी है। जिसकी रजिस्ट्री होने वाली थी। इसके लिए यह पैसा घर में रखा हुआ था। सम्भवतः इस बाद का पता बदमाशों को भी पता था। जिस पर इस डकैती को अंजाम दिया गया है।

 

Advertisements