उत्तर प्रदेश: हरदोई जनपद के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे पुलिस से बेखौफ होकर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मंगलवार रात का है, जब चोरों ने कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक निर्माणाधीन कार शोरूम को निशाना बनाया और वहां से कीमती सामान पार कर दिया। इस घटना ने पुलिस की सक्रियता और गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम सवायजपुर निवासी आदेश कुमार सिंह उर्फ अंकित सिंह पुत्र वेद प्रकाश सिंह रूपापुर-सवायजपुर मुख्य मार्ग पर एक कार शोरूम का निर्माण करा रहे हैं। यह स्थान सवायजपुर कोतवाली से लगभग 200 मीटर और फायर स्टेशन से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। मंगलवार शाम करीब 7 बजे निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार और मजदूर काम बंद करके चले गए थे।
बुधवार सुबह जब मिस्त्री संतोष काम पर पहुंचा, तो उसने देखा कि शोरूम का शटर टूटा हुआ है। उसने तुरंत घटना की जानकारी मालिक आदेश कुमार सिंह को दी। मौके पर पहुंचे आदेश कुमार सिंह और उनके भाई अनूप सिंह ने बताया कि अज्ञात चोर शटर तोड़कर जनरेटर का अल्टीनेटर, एक ग्लेंडर मशीन, लाइट फिटिंग का सामान, तार, लाइटें और पंखा आदि चोरी कर ले गए।
इस संबंध में आदेश कुमार सिंह ने सवायजपुर कोतवाली में लिखित शिकायत दी है। घटना स्थल की नजदीकी को देखते हुए यह मामला पुलिस की चौकसी और गश्त पर सवालिया निशान लगा रहा है। स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर रोष है और उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।