लखनऊ के चौक इलाके में व्यापारी परिवार के तीन लोगों की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. बताया जा रहा है कि मृतक व्यापारी शोभित का ससुराल की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर अब मृतक के भाई ने शोभित के बड़े साढ़ू और साली पर एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों पर प्रॉपर्टी हड़पने और सुसाइड के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर साढ़ू और साली को हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि आरोपियों ने प्रॉपर्टी पर जबरन कब्जा कर लिया था.
दरअसल, बीते दिनों चौक क्षेत्र के अशरफाबाद में कपड़ा व्यापारी शोभित ने पत्नी-बेटी सहित आत्महत्या कर ली थी. अब पुलिस जांच में पता चला कि शोभित का ससुराल की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, शोभित की पत्नी सुचिता की दो बहनें हैं, जो शादीशुदा हैं.
उसकी एक बहन मुदिता अपने पति विवेक और मां के साथ नेपालगंज में रहती है. शोभित के भाई शेखर की शिकायत पर मुदिता और विवेक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज की गई. जिसपर पुलिस ने विवेक और मुदिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
सुचिता और उसकी बहनों के बीच कुछ समय से बातचीत बंद थी, जिसका जिक्र उसने अपनी मां से किया था. शोभित के सुसाइड नोट में भी पारिवारिक विवाद का उल्लेख है. विवेक और मुदिता ने शोभित और उसकी पत्नी से लाखों रुपये उधार लिए थे. आरोपियों ने पैसे लौटाने के वादे किए थे, लेकिन बाद में इनकार कर दिया और फोन पर बदतमीजी की.
15 दिन पहले शोभित नेपालगंज जाकर पैसे और संपत्ति के बंटवारे की बात करने गए, जहां उन्हें अपमानित कर भगा दिया गया. विवेक ने धमकी दी कि नेपालगंज में वही होगा जो वह चाहेगा, और संपत्ति देने से मना कर दिया.
शोभित साड़ी, लहंगा और सलवार-सूट की दुकान चलाते थे और व्यापार में घाटा झेल रहे थे. घटना से कुछ दिन पहले बैंक कर्मचारी शोभित के घर और दुकान पर वसूली के लिए पहुंचे थे. कर्ज के दबाव में शोभित ने सूदखोरों से भी उधार लिया था, जिससे उनका तनाव और बढ़ गया और उन्होंने आत्महत्या कर ली.