उत्तर प्रदेश: बस्ती जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम न्यामतपुर में मंगलवार देर रात जमीन विवाद को लेकर गोली चलने की घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की पीआरवी टीम के साथ पुलिस अधीक्षक अभिनंदन स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अशोक यादव को रात करीब 11 बजे संतोष यादव ने गोली मार दी। घटना का कारण दोनों पक्षों के बीच चल रहा जमीन का विवाद बताया जा रहा है, जो फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। घटना के तुरंत बाद घायल अशोक यादव को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में अयोध्या रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मौके पर मौजूद रहकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए।
संतोष यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।