श्योपुर: शराब पीकर पुलिया से नीचे गिरा युवक, मौके पर हुई मौत

श्योपुर: देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमसर गांधी नगर के पास एक युवक विष्णु आदिवासी की पुलिया से गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कराहल निवासी विष्णु आदिवासी प्रेमसर गांधी नगर से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान उसने नहर की पुलिया पर बैठकर शराब पी और नशे की हालत में पुलिया से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी तब सामने आई जब ग्रामीणों ने पुलिया से गुजरते समय विष्णु को नीचे मृत अवस्था में देखा और तुरंत देहात थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसआई सुखबीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने बताया कि मृतक विष्णु शराब पीने का आदी था और प्रेमसर गांव में एक सरदार के यहां काम करता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Advertisements
Advertisement