राजस्थान : आस्था और स्वास्थ्य का संगम! सांगलिया धूणी पदयात्रा से फैलेगा समरसता का उजाला”

डीडवाना – कुचामन, विश्व प्रसिद्ध सांगलिया धूणी के संत और पूर्व पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 खींवादास जी महाराज की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक समरसता और स्वस्थ जीवन शैली के लिए पैदल चलने का संदेश देने के उद्देश्य से डीडवाना से सांगलिया पीठ सीकर तक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा.इसी को लेकर आज डीडवाना जिला मुख्यालय पर कुचामन रोड स्थित अग्रसेन वाटिका में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Advertisement

 

इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय सांगलिया धूणी पीठ के वर्तमान पीठाधीश्वर स्वामी ओमदास महाराज के सानिध्य में पदयात्रा का पोस्टर जारी किया गया.इस अवसर पर बड़ी संख्या में साधु-संत, श्रद्धालु और समाजसेवी मौजूद रहे.

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीठाधीश्वर स्वामी ओमदास महाराज ने कहा कि यह पदयात्रा न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि समाज में एकता, सद्भाव और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश भी है.उन्होंने कहा कि आज के समय में जब जीवनशैली असंतुलित होती जा रही है, ऐसे में पैदल चलने जैसी पहल समाज को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखने में मददगार सिद्ध होगी.उन्होंने इस अवसर पर आमजन को पैदल चलने का संदेश भी दिया

 

 

पदयात्रा के संयोजक श्यामप्रताप सिंह रूँवा ने जानकारी देते हुए बताया कि सांगलिया धूणी जन-जन की आस्था का केंद्र है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु धूणी माता के दर्शन हेतु आते हैं। इसी क्रम में श्री श्री 1008 खींवादास जी महाराज की 24वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भी हजारों श्रद्धालुओं के सांगलिया धूणी पहुंचने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि इस पुण्य अवसर पर डीडवाना क्षेत्र के निनावटा गांव से 16 अगस्त को यह पदयात्रा आरंभ की जाएगी, यात्रा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करने के साथ-साथ समाज में समरसता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है.संयोजक श्याम प्रताप सिंह ने बताया की सामाजिक समरसता के साथ आमजन को स्वस्थ रहने के लिए पैदल चलने का संदेश देना भी है.यात्रा में डीडवाना क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे और यह यात्रा सांगलिया धूणी आश्रम में जाकर संपन्न होगी.

 

 

इस अवसर पर डॉक्टर सोहन चौधरी, पूर्व चेयरमैन सुरेश वर्मा, एडवोकेट अजीत सिंह राठौड़, मेजर दीप सिंह राठौड़, रघुनाथदास मोठ, महावीर ओझा, मनोज बांगड़, सुखाराम डोडवाडिया, कपूरचंद बेताला, बजरंग सिंह जोधा, मोहन सिंह राठौड़, डालूराम, राजूराम चांद बासनी, भाजपा नेता प्रमोद आर्य कुचामन सिटी, मालदास स्वामी, पंडित विमल पारीक मकराना आदि उपस्थित रहे.

Advertisements