सुल्तानपुर जिले में AAP का विरोध,कहा- RTE एक्ट का उल्लंघन, 1 किमी की दूरी पर स्कूल जरूरी

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश सरकार ने कम छात्र संख्या वाले सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को बड़े विद्यालयों में विलय करने का निर्णय लिया है.सरकार ने 16 जून, 2025 को इस संबंध में शासनादेश जारी किया है.आम आदमी पार्टी के सुलतानपुर जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र एडवोकेट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.

Advertisement

 

उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखकर इस निर्णय पर आपत्ति जताई है। AAP के अनुसार योगी सरकार ने 2024 में 27,308 नए मदिरालय खोले हैं.इसी दौरान 26,000 से अधिक विद्यालय बंद हो चुके हैं.अब 27,000 और प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की योजना है.पार्टी का कहना है कि यह निर्णय शिक्षा के अधिकार और बाल अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है। RTE एक्ट के भाग 3 धारा 4 के अनुसार हर एक किलोमीटर की सीमा में विद्यालय होना आवश्यक है.

 

विलय से स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों और रसोइयों की नौकरी पर भी असर पड़ेगा.AAP का आरोप है कि सरकार मानक विहीन निजी स्कूलों को बढ़ावा दे रही है। सरकारी स्कूलों में 6 वर्ष की आयु में प्रवेश मिलता है.वहीं, कुछ निजी स्कूल 3 वर्ष के बच्चों को भी प्रवेश दे रहे हैं.AAP ने चेतावनी दी है कि अगर यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो वे प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे.

Advertisements