यूपी के बलिया में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद किया है साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया कर जेल भेज दिया है. मनियर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर यह कार्यवाही की है. मौके से कई लोग फरार बताये जा रहे है.
वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरी की सूचना पर थाना क्षेत्र के बहेरापार एक छोटे से बगीचे में पुलिस ने छापेमारी की जहां कुछ लोग एकत्रित होकर शराब बना रहें थे. जहाँ मौके पर कुछ कच्ची अपमिश्रित शराब झाड़ियों में छुपा कर रखा था जो रात में बिहार पहुंचाने के फिराक में थे. पुलिस की छापेमारी से मौके पर मौजूद शराब बनाने वालों के बीच हड़कंप मच गया और भागने लगे. वही पुलिस ने दुबे राजभर पुत्र मोहन राजभर निवासी मनियर दियरा टुकडा नं0 01 थाना असांव जनपद सिवान बिहार और तिवारी राजभर पुत्र उजागिर राजभर निवासी मनियर दियरा टुकडा नं0 02 थाना मनियर को पकड़ लिया. जिनके कब्जे से शराब बनाने के उपकरण – लोहे के ड्रम, 01 बोरी में 5 किग्रा यूरिया, 01 किग्रा नौसादर, 01 किग्रा फिटकरी, 03 किग्रा नमक व शराब बनाने के उपकरण 1 तसला, 02 बटुआ , 01 हैण्डपम्प ,दो लोहे का ड्रम,एक फावडा दो नलकी व 05 जरिकेन में लगभग 200 लीटर अपमिश्रित नाजायज देशी शराब बरामद हुआ.
पुलिस को देख भागने वालो में दिनेश राजभर, मनोज राजभर, मिन्टू चौहान, रामबाबू यादव, अशोक यादव थे जो बिहार के रहने वाले बताये जा रहे है. जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय कर जेल भेज दिया है.