श्योपुर में जीतू पटवारी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे,कांग्रेस का आरोप- प्रशासन ने दबाव बनाकर पीड़ितों से झूठा शपथ पत्र लिया

श्योपुर :  कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज एफआईआर के विरोध में प्रदर्शन किया.जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अतुल चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एसपी कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी भी की गई.

Advertisement

 

इस दौरान मोहन जब जब डरता है पुलिस को आगे करता है, भाजपा जब जब डरती है पुलिस को आगे करती है, जीतू तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है जैसे नारे लगाए गए. जिलाध्यक्ष चौहान ने एसपी वीरेंद्र जैन को ज्ञापन सौंपा जिसमें इस एफआईआर को झूठा और राजनीति से प्रेरित बताया है.

 

 

साथ ही बताया कि मामला मुंगावली थाने में दर्ज एफआईआर से जुड़ा है। ग्राम मुडरा के गजराज लोधी और रघुराज लोधी ने 25 जून को पटवारी से मिलकर गांव के सरपंच के पुत्र की ओर से की गई मारपीट की शिकायत की थी.

 

 

पटवारी ने पीड़ितों की आपबीती का वीडियो सार्वजनिक किया था। कांग्रेस का आरोप है कि वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने पीड़ितों पर दबाव बनाकर शपथ पत्र लिया.

 

इसी के आधार पर पटवारी पर झूठी एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर में उन पर झूठे तथ्य फैलाने और जातिगत दुश्मनी को उकसाने का आरोप लगाया गया है.

ज्ञापन में उन्होंने पुलिस महानिदेशक से एफआईआर निरस्त करने की मांग की है। प्रदर्शन में श्योपुर विधायक बाबू जंडेल, विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास है। पटवारी ने केवल पीड़ितों की मदद की थी। कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है.

 

 

Advertisements