यूपी के बुलंदशहर में कुत्ते के काटने से राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई. मृतक का नाम ब्रजेश सोलंकी है. ब्रजेश का मौत से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह तड़पते हुए नजर आ रहा है. वीडियो देखकर हर कोई सिहर गया. मामला खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि फराना गांव निवासी कबड्डी खिलाड़ी ब्रजेश सोलंकी को एक महीने कुत्ते के पिल्ले ने काट लिया था. पिल्ले के काटने के बाद ब्रजेश ने लापरवाही में एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया था, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसमें रेबीज के लक्षण दिखाई देने लगे.
हालत ज्यादा खराब होने पर परिजन उसे एक के बाद एक कई अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि इलाज के लिए अब बहुत देर हो चुकी है. मजबूरी में परिजन वापस लौट आए. बीते रविवार को कबड्डी खिलाड़ी की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिखाया गया कि ब्रजेश सोलंकी चारपाई पर लेटा तड़प रहा है. उसके मुंह से आवाज नहीं निकल रही है. आसपास लोग खड़े हैं. ब्रजेश में रेबीज के लक्षण साफ दिखाई दे रहे हैं. कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बीते महीने नाले में एक कुत्ते का पिल्ला गिर गया था. ब्रजेश ने उसे बाहर निकालने का बीड़ा उठाया. लेकिन जब वह पिल्ले की जान बचा रहा था, उसी दौरान पिल्ले ने उसके दाएं हाथ की उंगली में काट लिया. ब्रजेश ने तब उसे मामूली मानकर एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं लगवाया, जो बाद में उसकी मौत का कारण बन गया. इस घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं.