सहारनपुर: 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ आबकारी निरीक्षक को पकड़ा, मुकदमा दर्ज

Uttar Pradesh: सहारनपुर जनपद में आबकारी विभाग के आबकारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार को एंटी करप्शन टीम ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. शिकायतकर्ता सुशील कुमार निवासी रणमलपुर थाना नागल ने मामले की शिकायत पहले ही उच्च अधिकारियों से कर दी थी.

Advertisement

शिकायतकर्ता सुशील कुमार से आबकारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार जमा प्रतिपूर्ति धनराशि वापसी करने की एवज में 25 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. सुशील ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दी, जिसके बाद एक टीम ने जाल बिछाया! आज जिला आबकारी कार्यालय से आबकारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि स्वीकार की. तभी टीम ने मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली गई है. जनकपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया.

शिकायतकर्ता ने बताया कि कई बार हमने आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार से बात की लेकिन वह नहीं माने उसके बाद हमने एंटी करप्शन से शिकायत की जिसके बाद एंटी करप्शन ने कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार को जिला आबकारी कार्यालय से गिरफ्तार किया है इस कार्रवाई से हम लोग बहुत संतुष्ट हैं.

 

Advertisements