कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जनदर्शन कलेक्टर जनदर्शन और टीएल के प्रकरणों को निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता टी एन सिंह को बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण उनके विभाग से संबंध प्रकरणों की समीक्षा नहीं हो पाई जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने खेती बाड़ी के सीजन को देखते हुए किसानों के लिए सोसायटी के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
Advertisements