मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को टी एल के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी….

कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जनदर्शन कलेक्टर जनदर्शन और टीएल के प्रकरणों को निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए स्वास्थ्य शिविर उनके बसाहटों में लगाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम है सभी स्वास्थ्य अमला मौसमी बीमारी से बचाव के लिए सारी तैयारियां सुनिश्चित रखें और सभी स्वास्थ्य केन्द्र में सभी जरूरी दवाइयां प्रर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से नहीं करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आम नागरिकों से जुड़ा हुआ विभाग है इसमें लापरवाही बिल्कुल भी नहीं चलेगी कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एस जात्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाएं  ।

Advertisements
Advertisement