हासन में हार्ट अटैक से बढ़ती मौतें: क्या कोविड वैक्सीन है जिम्मेदार? ICMR ने बताया सच

कर्नाटक के हासन जिले में एक महीने के अंदर 20 से अधिक लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो गई. इनमें अधिकतर युवा थे. हासन का प्रशासन यह समझ नहीं पा रहा है कि अचानक इतनी मौतें दिल की बीमारी से क्यों हो रही हैं. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने हार्ट अटैक और कोविड वैक्सीन की थ्योरी पेश कर नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कोविड वैक्सीन पर सवाल उठाए हैं. लेकिन क्या वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच कोई संबंध है? इस बारे में आईसीएमआर ने भी अपनी रिपोर्ट पेश की है.

Advertisement

ICMR और AIIMS समेत कई मेडिकल संस्थानों ने वैक्सीन के बाद हुए हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के बढ़ते मामलों पर स्टडी की है. ICMR की रिसर्च में कहा गया है कि कोविड वैक्सीन के बाद हार्ट अटैक का कोई संबंध नहीं पाया गया है. आईसीएमआर ने कहा है कि वैक्सीन सेफ है और इसके कोई भी गंभीर साइडइफेक्ट्स नहीं हैं.

ICMR और NCDC हार्ट अटैक से अचानक होने वाली मौतों की वजह समझने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. इसमें अभी तक दो स्टडी उनकी ओर से आ चुकी है. मई 2023 में आई स्टडी में बताया गया था कि कोविड वैक्सीन अचानक मौत का जोखिम नहीं बढ़ाती है. अब दूसरी स्टडी में आईसीएमआर ने कहा है कि कोविड वैक्सीन का हार्ट की बीमारी से संबंध नहीं है. हार्ट डिजीज खराब लाइफस्टाइल और खानपान की गलत आदतों के कारण हो रही है.

फिर अचानक हो रही हार्ट अटैक की मौतों का कारण क्या है?

दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग में डॉ अजीत जैन बताते हैं कि कोरोना वायरस से अधिकतर लोग संक्रमित हुए हैं. इस वायरस के कारण लोगों को Silent Myocarditis हो रहा है. इसकी वजह से दिल की मांसपेशियों में सूजन रह जाती है, जो समय के साथ गंभीर हो सकती है. वायरस के कारण कुछ लोगों के हार्ट में थक्का (clot) बन रहा है. जिससे हार्ट अटैक या स्ट्रोक हो सकता है.

डॉ जैन कहते हैं कि बीते कुछ सालों में हार्ट अटैक से जो मौतें हो रही हैं उनका कारण शरीर में खून का थक्का बना भी है. कई मरीजों में ये समस्याएं देखी गई हैं. चिंता की बात यह है कि खून के थक्के किसी भी उम्र में बन रहें हैं और इनके कोई शुरुआती लक्षण दिख भी नहीं रहे हैं. भले ही आपको बाहर से कोई व्यक्ति फिट नजर आए, लेकिन हो सकता है कि उसको ये समस्या हो.

डॉ जैन कहते हैं कि क्लॉट बनने की यह समस्या कोविड वायरस के कारण हुई है. वैक्सीन से हार्ट डिजीज होने का कोई संबंध नहीं है. किसी भी रिसर्च में ऐसा नहीं पाया गया है.

हार्ट अटैक के मामले बढ़ने के ये भी कारण हैं

डॉ जैन कहते हैं कि इसके अलावा भी हार्ट डिजीज के मामले बढ़ने के कई कारण हैं. इनमें मानसिक तनाव , नींद की कमी और जंक फूड खाने का चलन बढ़ना, स्मोकिंग भी बड़ा रिस्क फैक्टर है. जो अजीत कहते हैं कि ICMR और DGHS (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज) ने साफ किया है कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सेफ हैं. अचानक हुई कार्डियक मौतों में वैक्सीन की भूमिका नहीं बल्कि कोरोना वायरस का प्रभाव और लाइफस्टाइल कारण ज्यादा जिम्मेदार हो सकते हैं.

Advertisements