अगर आप YouTube पर वीडियो बनाते हैं या किसी यूट्यूबर को फॉलो करते हैं, तो आपने Silver Play Button का नाम जरूर सुना होगा. ये यूट्यूब की तरफ से एक तरह का अवॉर्ड होता है, जिसे देखकर हर यूट्यूबर को गर्व महसूस होता है. लेकिन क्या सिर्फ 1 लाख व्यू होने पर ये अवॉर्ड मिल जाता है? यहां हम आपको इस सवाल का जवाब और सिल्वर बटन से जुड़ी हर बात के बारे में बताएंगे.
सिल्वर बटन क्या होता है?
YouTube सिल्वर प्ले बटन एक Creator Award है जो यूट्यूब अपने कंटेंट क्रिएटर्स को उनकी मेहनत के लिए देता है. जब कोई चैनल 1 लाख सब्सक्राइबर्स को पार कर लेता है, तो YouTube की तरफ से उसे ये स्पेशल अवॉर्ड भेजा जाता है. लेकिन ये अवॉर्ड 1 लाख व्यू होने पर नहीं, बल्कि 1 लाख सब्सक्राइबर्स होने पर मिलता है.
सिल्वर बटन पाने के लिए जरूरी शर्तें
अगर आप भी YouTube पर काम कर रहे हैं और सिल्वर बटन हासिल करना चाहते हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें. इसके लिए आपके 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे होने चाहिए. व्यूज की गिनती से फर्क नहीं पड़ता. जरूरी है कि आपके चैनल पर 1 लाख लोग सब्सक्राइब करें.
YouTube की पॉलिसी फॉलो की हुई हो
आपका चैनल YouTube के कम्युनिटी गाइडलाइन और मोनेटाइजेशन पॉलिसी के हिसाब से होना चाहिए. कोई भी फेक या गलत जानकारी वाला कंटेंट नहीं होना चाहिए. आपके लिए चैनल पर कॉपीराइट क्लेम या स्ट्राइक न हो. आपके चैनल पर कोई भी कॉपीराइट स्ट्राइक, कम्युनिटी स्ट्राइक या गलत एक्टिविटी का रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए. चैनल एक्टिव हो और कंटेंट अच्छा हो. YouTube ये भी देखता है कि आप चैनल पर लगातार काम कर रहे हैं या नहीं और आपके वीडियो ऑरिजिनल हैं या नहीं.
सिल्वर बटन कैसे मिलता है?
जब आपके चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं, तो YouTube आपकी प्रोफाइल को मैन्युअली रिव्यू करता है. अगर सब कुछ ठीक रहता है, तो आपके चैनल को YouTube Creator Award के लिए अप्रूव कर दिया जाता है.
फिर आपको एक कोड और लिंक मिलता है, जहां जाकर आप अपना सिल्वर बटन क्लेम कर सकते हैं. वहां अपना नाम, पता और अवॉर्ड पर दिखने वाला नाम भरना होता है. कुछ ही हफ्तों में YouTube आपके एड्रेस पर सिल्वर बटन भेज देता है.
क्या 1 लाख व्यूज पर कुछ नहीं मिलता?
सही बात ये है कि सिर्फ व्यूज की गिनती से YouTube कोई अवॉर्ड नहीं देता है. लेकिन व्यूज आपकी ग्रोथ और कमाई बढ़ाने में मदद करते हैं. अगर आपके वीडियो पर लाखों व्यू आ रहे हैं, तो आपकी कमाई बढ़ सकती है. इसके लिए मोनेटाइजेशन ऑन होना चाहिए. चैनल पर नए सब्सक्राइबर आ सकते हैं. आपका चैनल पॉपुलैरिटी हासिल कर सकता है.
सिल्वर बटन के बाद कौन से अवॉर्ड मिलते हैं?
YouTube अपने क्रिएटर्स को उनकी ग्रोथ के हिसाब से अलग-अलग अवॉर्ड देता है. Silver Button आपके 1 लाख यानी 100K सब्सक्राइबर होने पर मिलता है. अगर हम बात करें Gold Button की तो ये 10 लाख यानी 1M सब्सक्राइबर होने पर मिलता है. Diamond Button 1 करोड़ (10M), Red Diamond आपको 10 करोड़ (100M) पूरे होने पर मिलता है.