RJD नेता ने भगवान शिव से की लालू की तुलना, बीजेपी-JDU ने कहा- बिहार पर तांडव किया

आरजेडी नेता और एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने पार्टी प्रमुख लालू यादव की तुलना भगवान शिव से कर दी है. उन्होंने कहा, भगवान शिव के बाद लालू प्रसाद कलियुग में जिंदा भगवान हैं. इसी के बाद अब उनके इस बयान पर जेडीयू और बीजेपी का रिएक्शन सामने आया है. जेडीयू नेता ने कहा, लालू ने बिहार पर तांडव किया.

Advertisement

 

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी बीच आरजेडी नेता और एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने लालू प्रसाद यादव की बढ़ाई करते हुए बयान दिया है. उर्मिला ठाकुर ने आरेजडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तुलना भगवान शिव से कर दी है.

 

उर्मिला ठाकुर ने कहा, भगवान शिव के बाद लालू प्रसाद कलियुग में जिंदा भगवान हैं. उनके इसी बयान के बाद सियासी हलचल मच गई है. जानकारी के मुताबिक, आरजेडी की नेता मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में बीआर आंबेडकर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंची थीं. यहीं पर अपने संबोधन के दौरान उन्होंने लालू यादव को भगवान बताया.

 

भगवान शिव से की लालू की तुलना

उर्मिला ठाकुर के बयान का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर कहती हैं, शिव के बाद अगर कोई दूसरा जिंदा भगवान हैं, धरती पर भगवान हैं या आशीर्वाद देने वाले भगवान हैं. उर्मिला ठाकुर जैसी जिसके पिता दाढ़ी बनाने का काम करते थे, उसकी बेटी को इस सदन में कुर्सी पर बैठाने वाला कोई शख्स है तो उसका नाम लालू प्रसाद यादव है.

 

उन्होंने आगे कहा, शिव की पूजा आप जानते हैं. शिव गरीबों के नेता थे. उर्मलिा ठाकुर का यह बयान सामने आने के बाद से अब सियासी हलचल मच गई है.

 

बीजेपी-जेडीयू ने साधा निशाना

लालू यादव को भागवन बताने पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि महादेव संपत्ति सृजन नहीं करते हैं, लालू ने बिहार पर तांडव किया है.

 

इसी के साथ न सिर्फ जेडीयू बल्कि बीजेपी ने भी इस बयान को लेकर आरजेडी को घेरा है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा, लालू यादव की महादेव से तुलना, सनातन धर्म का अपमान है.

 

कौन हैं उर्मिला ठाकुर?

आरजेडी नेता उर्मिला ठाकुर बेगूसराय जिले की हैं. वो शुरू से ही राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ी रही हैं. साल 2000 में वो बेगूसराय में जिला परिषद के चुनाव में मैदान में उतरी थीं और उन्होंने जीत हासिल की थी.

Advertisements