‘पति तो यही बनेगा मेरा…’, दूल्हे ने तोड़ी शादी, दुल्हन भी जिद पर अड़ी, जवाब सुन पुलिस ने पकड़ लिया माथा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक दुल्हन ने अपने मंगेतर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी. लेकिन कहा- आप उसके खिलाफ कोई कार्रवाई मत करना. मुझे शादी उसी से करनी है. इस केस में पुलिस भी खुद हैरान रह गई कि वो करे तो आखिर क्या करे. मामला गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र का है.

Advertisement

यहां रहने वाली एक लड़की की एक साल पहले खलीलाबाद के रहने वाले लड़के के साथ सगाई हुई थी. दोनों के बीच पहले से अफेयर था. उन्होंने घर वालों को शादी के लिए मनाया. घर वाले मान भी गए. लेकिन एक साल बाद लड़के ने लड़की से कहा- मैं यह रिश्ता तोड़ रहा हूं. मुझे तुमसे शादी नहीं करनी. यह सुनकर दुल्हन सन्न रह गया.

दुल्हन ने थाने में जाकर पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में लिया और थाने ले आई. दुल्हन को भी वहां बुलाया गया. दूल्हे को हिरासत में देख दुल्हन बोली- साहब! इसके खिलाफ एक्शन मत लेना. मैं इसी से शादी करना चाहती हूं. पुलिस भी दुल्हन का जबाव सुनकर दंग रह गई. दूल्हा जहां बोल रहा था कि मैं ये शादी नहीं करना चाहता. वहीं, दुल्हन भी उसी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है.

लड़के ने किया शादी से इनकार

दोनों तरफ की बातों को सुनने के बाद मंगलवार को पुलिस ने लड़के का शांतिभंग में चालान कर दिया. पुलिस ने बताया- लड़के के शादी न करने के फैसले से लड़की और उसके परिवार सन्न रह गए. फिर लड़की ने सुनवाई में इसकी शिकायत की. पुलिस लड़के को हिरासत में लेकर थाने लाई. दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया. पुलिस ने बताया- वहां भी लड़के ने शादी से इनकार कर दिया. जबकि, लड़की उसी से शादी करना चाहती है. उसने शिकायत तो कर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं चाहती है.

लड़के ने फोन करना भी बंद किया

बताया जा रहा है कि इस मामले में लड़के और लड़की के बीच पहले लव अफेयर था. अफेयर के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था. उनकी सगाई भी हो गई, लेकिन शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई थी. इसी बीच में किसी बात पर दोनों में मनमुटाव हो गया. लड़के ने फोन पर बातचीत करना बंद कर दिया. बात न होने से लड़की परेशान हो गई. इस दौरान लड़के के परिजनों ने भी लड़की के घरवालों से सारे संबंध समाप्त कर दिए. दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिए कई बार बातचीत हुई लेकिन बात नहीं बनी. अब ये शादी होगी या नहीं, आने वाला वक्त ही बताएगा. इधर अब इस केस की हर कहीं चर्चा हो रही है.

Advertisements