उदयपुर: बड़गाव पुलिस ने एक फ्रांसीसी महिला से दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया और घटना के 7 दिन के अंदर न्यायालय में चार्जशीट भी पेश कर दी। यह मामला 23 जून 2025 को बड़गांव थाने में तब सामने आया जब एक फ्रांसीसी महिला ने पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा नामक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, योगेश गोयल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और पुलिस उपाधीक्षक (नगर पश्चिम) कैलाश चंद्र बोरीवाल के पर्यवेक्षण में बड़गांव थानाधिकारी पूरण सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने अथक प्रयास करते हुए मात्र 36 घंटे के भीतर अभियुक्त पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा (उम्र 29 वर्ष, निवासी बोरदा, थाना चंदेरिया, जिला चित्तौड़गढ़, हाल न्यू अशोक विहार, पूजा नगर, गली नं. 04, न्यू भूपालपुरा, उदयपुर) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार, 25 जून 2025 को गिरफ्तारी के बाद से ही तकनीकी और अन्य सभी आवश्यक अनुसंधान युद्धस्तर पर पूरा किया गया। परिणाम स्वरूप, आज दिनांक 2 जुलाई 2025 को, यानी घटना के सिर्फ 7 दिन के भीतर, भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 64(1) और 87 के तहत न्यायालय में चार्जशीट पेश कर दी गई है। पुलिस का लक्ष्य है कि इस मामले में न्यायालय में ट्रायल शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण हो और अभियुक्त को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कड़ी सजा दिलाई जा सके।