जोधपुर में BSNL अधिकारी की दफ्तर में मौत, पसीना छूटा और सब कुछ थम गया

जोधपुर शहर में मंगलवार को एक सरकारी कार्यालय में अचानक हुई मौत ने हर किसी को चौंका दिया. बीएसएनएल (BSNL) की सुभाष नगर शाखा में कार्यरत सब-डिविजनल ऑफिसर (SDO) लीलकरण चारण की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. वे सिर्फ 42 वर्ष के थे, और इस उम्र में अचानक ऐसा जाना, कई सवाल छोड़ गया है.

एक बार पसीना आया और आ गई मौत

जानकारी के अनुसार, चारण अपने ऑफिस में रोज़ की तरह कार्य कर रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे उन्हें अचानक तेज़ पसीना आया और चक्कर आने लगे। उनके सहकर्मियों ने पहले उन्हें पानी पिलाया, फिर स्थिति बिगड़ती देख तत्काल मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया गया है। हालांकि पुलिस इसे फिलहाल प्राकृतिक मृत्यु मान रही है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने ऑफिस से जुड़े सभी तथ्यों को संकलित कर लिया है और मेडिकल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.

हृदयविदारक घटना से हर कोई शॉक्ड

इस घटना से बीएसएनएल कार्यालय में गहरा शोक व्याप्त है. चारण के सहयोगियों का कहना है कि वह हमेशा सकारात्मक और अनुशासित रहने वाले अधिकारी थे। उनके परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं, जो इस असामयिक दुख से टूट चुके हैं. सामाजिक संगठनों और कर्मचारी यूनियनों ने परिवार को अनुकंपा नियुक्ति और आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

खराब लाइफ स्टाइल से हो रहीं मौतें

विशेषज्ञों की मानें तो यह घटना कार्यस्थल पर तनाव और अस्वास्थ्यकर जीवनशैली के खतरनाक प्रभाव की ओर इशारा करती है. देशभर में 40 से 50 वर्ष की उम्र के कर्मचारियों में हार्ट अटैक की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. गर्म मौसम, मानसिक दबाव और नियमित स्वास्थ्य जांच की कमी, यह सब मिलकर गंभीर जोखिम बनते जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement