कोटा स्कूल में ‘कलमा पढ़ाने’ का आरोप! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, हिंदू संगठन भड़के

राजस्थान के कोटा शहर से एक विवादित मामला सामने आया है. शहर के बारां रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में प्रार्थना के दौरान हिंदू छात्रों को कलमा पढ़वाने का आरोप लगाया गया है. इस मामले को लेकर स्कूल में हड़कंप मच गया है और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो सामने आने के बाद कई हिंदूवादी संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है. संगठनों का कहना है कि स्कूल में छोटी कक्षाओं के हिंदू छात्रों को जबरन कलमा पढ़ाया गया, जो उनकी धार्मिक आस्था के खिलाफ है. संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला बारां रोड स्थित एक निजी स्कूल से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि स्कूल की सुबह की प्रार्थना के दौरान छोटे बच्चों को कलमा पढ़वाया गया. वीडियो में कुछ बच्चे अरबी शब्दों का उच्चारण करते नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो के आधार पर आरोप लगाए जा रहे हैं.
संगठनों ने की शिकायत
हिंदूवादी संगठनों ने वीडियो के वायरल होते ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने प्रशासन से इस मामले में जांच करने और स्कूल पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, कुछ संगठनों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा करते हुए धार्मिक शिक्षा के नाम पर बच्चों की सोच को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
इस वीडियो का हम पुष्टि नहीं करते हैं.
Advertisements
Advertisement