इटावा: जातिगत तनाव की खबर निकली झूठी, इटावा पुलिस ने किया भ्रामक वीडियो का खंडन

जसवंतनगर/इटावा: पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक कथित जातिगत हमले से जुड़ी खबर तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें दावा किया गया था कि इटावा जिले के जसवंतनगर में एक ब्राह्मण कथावाचक की यादव समुदाय द्वारा पिटाई की गई। इस घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ और कुछ न्यूज़ चैनलों ने इसे प्रसारित कर माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया।

हालांकि अब इस मामले में इटावा की क्षेत्राधिकारी (सीओ) आयुषी सिंह ने सामने आकर स्पष्ट रूप से इन दावों का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि जिसे “ब्राह्मण कथावाचक” बताया जा रहा है, उनका नाम पंकज उपाध्याय है, और वह जसवंतनगर में किसी परिचित से मिलने आए थे। भारी बारिश के कारण उन्होंने एक मित्र के घर पर रात बिताई।

घटना वाली रात करीब 11 बजे पंकज उपाध्याय को मिर्गी का दौरा पड़ा, और वे शारीरिक असहजता के चलते पेशाब करने के लिए उठे। भ्रम की स्थिति में वे गलती से पास के एक अन्य घर में प्रवेश कर गए, जिससे स्थानीय लोगों में घबराहट फैल गई। इसी अफरा-तफरी में विवाद की स्थिति बनी और तुरंत 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में सफल रही।

 

सीओ आयुषी सिंह ने स्पष्ट किया कि यह मामला ना तो पिटाई का है, ना ही इसमें किसी भी तरह का जातिगत टकराव शामिल है। सोशल मीडिया और कुछ न्यूज पोर्टलों पर इसे तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया, जिससे भ्रामक और तनावपूर्ण माहौल बन गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह केवल बीमारी और अज्ञानता से उत्पन्न एक सामान्य गलतफहमी थी।

उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी सूचना को पुष्टि किए बिना न फैलाएं, और अफवाहों से दूर रहें। पुलिस ऐसे झूठी खबरें फैलाने वालों पर नजर रखे हुए है और आवश्यक होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Advertisements
Advertisement