दमोह: जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के नेगुवां खेरे गांव में 29 जून को सामूहिक पूजा के दौरान मटन परोसने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यह घटना लखन सिंह आदिवासी के खेत में आयोजित खेर माता की पूजा के दौरान हुई थी, जिसमें गांववालों ने चंदा इकट्ठा कर कार्यक्रम का आयोजन किया था। दोपहर करीब 3 बजे, जब रामसिंह आदिवासी भोजन कर रहे थे, तब मटन परोसने को लेकर बहस शुरू हो गई।
इसी दौरान आरोपी कमलेश यादव ने रामसिंह को जातिसूचक गालियां दीं और जातिगत अपमान किया। विवाद इतना बढ़ गया कि कमलेश ने रामसिंह के चेहरे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में रामसिंह के माथे से लेकर दाढ़ी तक गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
रामसिंह की शिकायत पर पुलिस ने कमलेश यादव के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मंगलवार शाम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।