Left Banner
Right Banner

बहराइच: निजी अस्पताल की लापरवाही से मासूम की मौत, परिजनों को दिया गया 30 हजार में मामला दबाने का ऑफर

बहराइच: जिले में एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान 18 माह की बच्ची संध्या की मौत हो गई। बच्ची के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक, बहराइच के हरदी क्षेत्र स्थित बाहोरीपुर गांव निवासी मनोज कुमार ने अपनी बेटी संध्या को बुखार की शिकायत पर मंगलवार को बहराइच शहर स्थित रैंबो हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।

इलाज कर रहे डॉक्टर सोमनाथ मौर्या पर मनोज ने लापरवाही का आरोप लगाया है। मनोज के अनुसार, बुधवार सुबह जब संध्या की तबीयत बिगड़ी तो स्टाफ ने एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई। उन्होंने दावा किया कि कई बार डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन वे समय पर नहीं पहुंचे। जब डॉक्टर आए, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।

बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजन जब अस्पताल की लापरवाही का वीडियो बना रहे थे, तभी अस्पताल स्टाफ ने कथित रूप से उनका मोबाइल फोन छीन लिया। मनोज का आरोप है कि इसके बाद अस्पताल का एक कर्मचारी उनके पास आया और 30 हजार रुपये लेकर मामले को शांत करने की पेशकश की।परिजनों ने मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Advertisements
Advertisement