अयोध्या: प्रसाद में मिलावट रोकने नागा साधुओं ने कसी कमर, दुकानों पर होंगी औचक छापेमारी

अयोध्या: सावन के पावन महीने और झूला मेले की तैयारियों के बीच अयोध्या में श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ नागा साधुओं ने मोर्चा खोल दिया है। निर्वाणी अखाड़े ने ‘पहचान अभियान’ के तहत दुकानों पर औचक छापेमारी करने का ऐलान कर दिया है। अब नागा साधु और व्यापारी नेताओं की संयुक्त टीम कभी भी, कहीं भी प्रसाद की गुणवत्ता की जांच कर सकती है।

Advertisement

हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास ने साफ चेतावनी दी है कि अगर कोई दुकानदार श्रद्धालुओं को नकली देशी घी या मिलावटी प्रसाद बेचता पकड़ा गया तो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ फूड सेफ्टी विभाग को भी तुरंत सूचना दी जाएगी ताकि कड़ी कार्रवाई हो सके।

गौरतलब है कि हाल ही में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद हनुमानगढ़ी में देशी घी के लड्डू चढ़ाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कई दुकानदार देशी घी के नाम पर सस्ता तेल इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को गुमराह कर रहे थे। अब यह खेल नहीं चल पाएगा। 1 जुलाई से हर प्रसाद के डिब्बे पर दुकान और व्यापारी का नाम व मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य कर दिया गया है। जिससे ठगी या मिलावट की शिकायत पर तुरंत आरोपी की पहचान हो सकेगी। नियम तोड़ने वालों को खुद जिम्मेदार माना जाएगा और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अखाड़े की चार सदस्यीय विशेष टीम शहरभर में दुकानों पर नजर रखेगी। नागा साधु दुकान-दुकान जाकर प्रसाद की जांच करेंगे और श्रद्धालुओं को शुद्ध प्रसाद ही मिले, यह सुनिश्चित करेंगे। महंत संजय दास ने कहा कि श्रद्धालुओं के विश्वास से बड़ा कुछ नहीं। अब कोई भी दुकानदार श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ नहीं कर पाएगा। दोषियों को छोड़ने का सवाल ही नहीं।

सावन और झूला मेले में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में यह अभियान प्रसाद में मिलावटखोरी पर नकेल कसने में मील का पत्थर साबित हो सकता है। नागा साधुओं का यह कदम श्रद्धालुओं के बीच सुरक्षा और विश्वास का नया संदेश दे रहा है।

Advertisements