जशपुर: कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी को सभी शासकीय वाहनों में फास्टेग लगाने के लिए कैम्प लगाने के दिए निर्देश

कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जनदर्शन कलेक्टर जनदर्शन और टीएल के प्रकरणों को निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

Advertisement

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए स्वास्थ्य शिविर उनके बसाहटों में लगाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम है. सभी स्वास्थ्य अमला मौसमी बीमारी से बचाव के लिए सारी तैयारियां सुनिश्चित रखें और सभी स्वास्थ्य केन्द्र में सभी जरूरी दवाइयां प्रर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी को सभी शासकीय वाहनों में फास्टेग लगाने के अगले मंगलवार को कलेक्टोरेट में शिविर लगाने के लिए कहा है. सभी विभाग प्रमुखों को अपने शासकीय वाहनों में फास्टेग लगाने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर सभी एसडीएम डिप्टी कलेक्टर, जनपद सीईओ और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.

Advertisements