अमेरिका से जल्द भारत को मिलेंगे घातक हेलिकॉप्टर, अपाचे की एंट्री से कांपेगा पाकिस्तान 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना पश्चिमी क्षेत्र में लगातार अपने लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रखा है. इस बीच अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अपाचे हेलीकॉप्टरों की पहली खेप इसी महीने भारत को अमेरिका से मिल सकता है.

Advertisement

15 महीने के लंबे समय से भारत इन हेलीकॉप्टरों का इंतज़ार कर रहा है. लेकिन, आख़िरकार इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की संभावना है. इसे पश्चिमी सीमा पर तैनात किए जाने की योजना है.

आर्मी एविएशन कोर की ओर से मार्च 2024 में जोधपुर में अपाचे स्क्वाड्रन मार्च को स्थापित किया था. लेकिन, इसके गठन के बावजूद 15 महीनों से स्क्वाड्रन के पास अपाचे हेलीकॉप्टर्स नहीं थे.

भारत को अमेरिका से कुल छह अपाचे ah-64e हेलिकॉप्टर मिलने वाले हैं. पहले तीन पिछले साल मई-जून में ही डिलिवर करना था. हालांकि, ऐसा अमेरिका किया नहीं. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों से पता चला है कि अमेरिका ने तकनीकी और सप्लाई में दिक्कतों का हवाला दिया. लेकिन अब उम्मीद है कि भारत को पहली खेप में तीन हेलिकॉप्टर इसी महीने मिलेगी और बाकी तीन साल के अंत में.

अमेरिका और भारत के बीच साल 2020 में छह अपाचे AH-64E अटैक हेलीकॉप्टर का 600 मिलियन डॉलर में सौदा हुआ था. इस सौदे के तहत अमेरिका को छह हेलीकॉप्टर मई-जून 2024 तक ही डिलीवर करना था. हालांकि, डेडलाइन को बढ़ाकर पहले दिसंबर 2024 किया गया था और फिर अब पहली खेप जुलाई में डिलिवर करने संभाना जताई गई है.

अपाचे हेलीकॉप्टर अमेरिका द्वारा बनाया गया एक एडवांस हेलीकॉप्टर है. जिसे दुनिया का सबसे घातक अटैक हेलीकॉप्टर माना जाता है. इसे बोइंग नाम की कंपनी बनाती है. इसकी गति 280 किमी प्रति घंटा है. 480 किमी दूर तक यह अपने दुश्मनों को निशाना बना सकता है. ख़ास बात है कि इसमें नाइट विजन और थर्मल सेंसर लगे हुए हैं, इसकी मदद से ख़राब मौसम और रात को दुश्मनों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने में मदद मिलेगी. पाकिस्तान से सटे सीमा क्षेत्र में यह हेलिकॉप्टर बेहद अहम साबित होगा.

बता दें कि भारतीय वायुसेना के पास पहले से ही 15 अपाचे हेलीकॉप्टर हैं. अमेरिका और भारत के बीच 2015 में इन हेलीकॉप्टर्स को लेकर डील हुई थी

Advertisements