इस देश के पासपोर्ट में गजब की कलाकारी, UV लाइट जलाते ही कर सकेंगे Switzerland का वर्चुअल टूर 

दुनिया के ज्यादातर देशों के पासपोर्ट एक पारंपरिक डिजाइन को फॉलो करते हैं, लेकिन स्विट्जरलैंड ने इस सिंपल डिजाइन को बदल दिया है. इस देश का पासपोर्ट टेक्नोलॉजी और आर्ट का बेहतरीन कॉम्बो बन गया है. दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट में शामिल स्विट्जरलैंड का पासपोर्ट अपने यूनिक डिजाइन को लेकर चर्चा में है.

Advertisement

ये पासपोर्ट दुनिया के 189 देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल ऑफर करता है. फिलहाल ये सबसे पावरफुल पासपोर्ट्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर है. स्विट्जरलैंड के नए पासपोर्ट में अलग ही डिजाइन मिलेगा. इसे RETINNA नाम के स्टूडियो ने डिजाइन किया है, जो जेनेवा में स्थित है.

हर पन्ने में है देश की तस्वीर

स्विट्जरलैंड के नेक्स्ट जेनरेशन पासपोर्ट में देश के अलग-अलग इलाकों की झलक दिखेगी. डिजाइन के साथ ही इसमें सिक्योरिटी का भी खासा ख्याल रखा गया है. ये पासपोर्ट लाल रंग के कवर के साथ आता है, जिस पर स्विस क्रॉस बना हुआ है. इस पर पांच अलग-अलग भाषाओं में ‘स्विज पासपोर्ट’ लिखा है. दिलचस्प ये है कि इस पासपोर्ट में माइक्रोप्रोसेसर भी लगाया गया है.

RETINNA ने इस पासपोर्ट में UV लाइट्स को लेकर एक खास फीचर जोड़ा है. इसकी वजह से पासपोर्ट एक इंटरैक्टिव में बदल जाता है. पासपोर्ट के पेज पर जब UV लाइट्स पड़ती हैं, तो इसकी सीक्रेट लाइन्स दिखने लगती हैं. इसके पन्नों में अलग-अलग तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है. इसमें आपको स्विट्जरलैंड का मैप देखने को मिलेगा.

uv लाइट पड़ते ही बदल जाता है पासपोर्ट

इस पासपोर्ट को डिजाइन करने वाली कंपनी retinna का कहना है, ‘फिजिकल सिक्योरिटी जब डिजिटल सिक्योरिटी से मिलती है. स्विस पासपोर्ट के डेटापेज में उसके होल्डर के बायोमैट्रिक्स छिपे हैं, इसलिए इसके हाई लेवल सिक्योरिटी की जरूरत है. ये डिजाइन का सबसे मुश्किल भाग था. uv लाइट में होल्डर का डेटा आइसोलाइन्स के एक नेटवर्क की वजह से सुरक्षित रहता है.’

यानी स्विट्जरलैंड का पासपोर्ट अपने आप में यूनिक है. इस पर जब तक UV लाइट नहीं पड़ती है, तब तक ये अगल नजर आता है. जैसे ही इस पर UV लाइट पड़ती है, इसकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. इसके बाद पासपोर्ट में छिपी डिटेल्स नजर आने लगती हैं.

Advertisements