फतेहपुर: खेत की रखवाली कर रहे किसान पर जंगली जानवर का हमला, मौत से गांव में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भरसौल गांव में बुधवार को खेत की रखवाली करने गए एक किसान की जंगली जानवर के हमले में मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी किसान रामकृपाल बुधवार सुबह अपने खेत की रखवाली के लिए खेतों की ओर गया था। कुछ समय बाद खेतों से गुजर रहे अन्य किसानों ने रामकृपाल को लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ देखा।

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामकृपाल के शरीर पर गंभीर घाव पाए गए, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उस पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया था। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग को सूचित किया गया, जिसके बाद क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि गांव यमुना नदी के किनारे स्थित है, जिसके चलते अक्सर यहां जंगली जानवर घूमते रहते हैं। ऐसे में इस तरह के हमले की आशंका पहले भी जताई जा चुकी है।

घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है और किसान खेतों में जाने से घबराने लगे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जंगली जानवरों की निगरानी और रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Advertisements
Advertisement