जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सूचना है कि 2 से 3 आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हो सकते हैं. इस ऑपरेशन को लेकर भारतीय सेना की ओर से जानकारी दी गई है कि खुफिया इनपुट पर किश्तवाड़ के कंजल मांडू में तलाशी अभियान चल रहा था. इसी दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई.
दरअसल, किश्तवाड़ में चटरू के कुचल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था. इस पर सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी. इस पर जवानों ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हुई.
मुठभेड़ में घिरे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी!
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में कड़ी घेराबंदी करने और आतंकवादियों के खात्मे के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में घिरे आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हो सकते हैं. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां पहले से अधिक अलर्ट हैं.
बीते दिनों पकड़ा गया था आतंकियों का गाइड
जम्मू-कश्मीर के अंदर और आईबी व एलओसी दोनों जगह जवान अलर्ट मोड पर हैं. इसी कड़ी में बीते दिनों सुरक्षाबलों ने राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके में गश्त के दौरान एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था. उसकी पहचान मोहम्मद अरीब अहमद के तौर पर हुई. तलाशी के दौरान उसके पास से 20 हजार पाकिस्तानी रुपये के साथ कुछ सामान भी बरामद हुआ था.
इस गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों की ओर से बताया गया था कि पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक आतंकवादियों का गाइड है. पूछताछ में अरीब अहमद ने भी कबूल किया कि वो इस क्षेत्र की भौगोलिक इलाके से परिचित है. आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के लिए वो पाकिस्तानी सेना के इशारे पर काम कर रहा था.