‘अरे कितना पी लिया भाई’… मंडूबाबू की रीडिंग देख पुलिस के होश उड़ गए, कहा- अब गाड़ी न चलाओ बाबू तुम

पुलिस भले ही नशेड़ियों को पकड़कर जुर्माना लगा रही हो, लेकिन नशेड़ियों की आदत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. हाल ही में ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग के तहत हैदराबाद पुलिस ने चंद्रायनगुट्टा इलाके में विशेष अभियान चलाया. इस दौरान वहां आए एक ऑटो चालक की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो पता चला कि वो शराब के नशे में ऑटो चला रहा था. इसके साथ ही ऑटो चालक का हंगामा शुरू हो गया. उसने ऐसा माहौल बनाया कि जिंदगी में अन्याय हो गया है.

Advertisement

वह ऑटो के शीशे पर सिर पटकते हुए रो रहा था और कह रहा था कि उसने तो सिर्फ एक बीयर पी है, उसे सिर्फ एक बीयर के लिए 200 पॉइंट कैसे मिल सकते हैं. वह पुलिस वालों से काफी देर तक बहस करता रहा. उसके बाद उसने तुरंत इमोशनल ड्रामा शुरू कर दिया. उसने पुलिस वालों से विनती की कि उसे अकेला छोड़ दिया जाए, और कहा कि वह एक गरीब आदमी है. उसकी हालत देखकर वहां मौजूद कुछ लोग हंसने लगे और देखते रहे

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस

पुलिस के जवान उसके हंगामे को नजरअंदाज करते हुए अपनी ड्यूटी पर लगे रहे. चूंकि यह साफ तौर पर देखा जा सकता था कि उसने शराब पी रखी थी. इसलिए ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया. उन्होंने उसका लाइसेंस डिटेल्स लिया और मामला दर्ज कर उसे जाने भी नहीं दिया.

ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान के दौरान एक्शन

हाल के दिनों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. इसलिए पुलिस ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान को तेज कर दिया है. हालांकि, नशा करने वालों की संख्या में कोई बदलाव नहीं आया है. कई लोग पुलिस को देखकर भी नहीं डरते. वे बीयर पीकर सड़क पर अपनी गाड़ियां दौड़ा रहे हैं. इस संदर्भ में पुलिस अधिक सख्ती बरत रही है, लेकिन नशा करने वाले इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसी घटनाएं आम लोगों की जान के लिए खतरा बन रही हैं. कई बार उनकी लापरवाही का शिकार दूसरे लोग भी हो जाते हैं. लोग चाहते हैं कि पुलिस नियमित जांच करे, ताकि इस तरह के हादसों में कमी आए.

Advertisements