‘फिल्मों में रोल देने के नाम पर 3 साल तक मेरा रेप किया’, एक्टर उत्तर कुमार पर एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप 

हरियाणवी संगीत जगत का सुपरहिट गाना ‘राजी बोल जा’, जिसे शादियों से लेकर सोशल मीडिया रील्स तक जबरदस्त लोकप्रियता मिली, अब एक विवाद का केंद्र बन गया है. इसी गाने से चर्चित हुई एक युवा हरियाणवी एक्ट्रेस ने गाजियाबाद पुलिस से शिकायत करते हुए देहाती फिल्मों के अभिनेता उत्तर कुमार पर शादी, करियर और फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है.

Advertisement

25 वर्षीय अभिनेत्री ने दावा किया है कि ‘राजी बोल जा’ गाने की शूटिंग के दौरान उत्तर कुमार ने उन्हें फिल्मों में बड़ा ब्रेक देने और बाद में शादी करने का भरोसा दिलाया. इस भरोसे के तहत पिछले तीन वर्षों में कई बार उन्हें फार्म हाउस और प्राइवेट ऑफिस में बुलाया गया, जहां उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए.

‘मेरे पास सबूत मौजद’

पीड़िता का आरोप है कि जब उन्होंने इस संबंध को लेकर सवाल उठाए और शादी और करियर की बात की, तो उन्हें जातिगत अपमान और फिल्मी करियर खत्म करने की धमकी दी गई. अभिनेत्री का कहना है कि उनके पास कई साक्ष्य और चैट्स मौजूद हैं, जिन्हें वह पुलिस को सौंप चुकी हैं. पीड़िता का कहना है कि जब वह इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं, तभी उत्तर कुमार ने उन्हें फिल्मों में बड़ा ब्रेक दिलाने और बाद में शादी करने का भरोसा दिलाया. अभिनेत्री के मुताबिक, यह सिलसिला लगभग तीन वर्षों तक चला, जिसमें कई बार उन्हें प्राइवेट स्थानों पर बुलाकर मानसिक और शारीरिक रूप से दबाव में रखा गया.

उनका आरोप है कि शुरुआत में वह अभिनेता की बातों को सच्चा मानती रहीं, लेकिन समय बीतने के साथ जब उन्होंने सवाल उठाना शुरू किया, तो उन्हें न सिर्फ जातिगत टिप्पणियों का सामना करना पड़ा, बल्कि यह भी कहा गया कि अगर उन्होंने विरोध किया, तो उनका फिल्मी करियर खत्म कर दिया जाएगा.

डिजिटल सबूतों की जांच होगी

इस बीच, गाजियाबाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है. प्रारंभिक स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है. मामला 2023 से प्रचलित है अभिनेत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए डिजिटल सबूतों की भी जांच की जा रही है. जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई मामले में की जाएगी

फिलहाल, उत्तर कुमार की ओर से इस पूरे प्रकरण पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन आरोपों के बाद से हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है और उत्तर कुमार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. साफ है कि यह मामला हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध के पीछे छिपे अंधेरे को उजागर करता नजर आ रहा है.

Advertisements