फवाद खान, माहिरा और शाहिद अफरीदी… पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स 24 घंटे में फिर बैन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में बेहद तनाव देखा गया. दोनों मुल्कों के रिश्ते अभी भी रसातल पर ही हैं. इस बीच पाकिस्तान के कुछ सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया था. लेकिन एक दिन बाद ही इन अकाउंट्स पर दोबारा बैन लगा दिया गया है.

Advertisement

पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज माहिरा खान, मावरा होकैन, युमना जैदी, हानिया आमिर और फवाद खान जैसे कलाकारों के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर गुरुवार सुबह बैन लगा दिया गया है. हालांकि, अभी तक इस पर सरकार की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है.

दो जुलाई को सबा कमर, मावरा होकैन, शाहिद अफरीदी, अहद रजा मीर जैसे पाकिस्तानी सेलब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट नजर आने लगे थे. इसके अलावा हम टीवी, ARY डिजिटल औऱ हर पाल जियो जैसे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी एक्सेस हो रहे थे. लेकिन गुरुवार सुबह इन सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में अवेलेबल नहीं है

इससे पहले पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स से बैन हटाने पर पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने कहा था कि बैन हटाने का लॉजिक स्पष्ट नहीं है. अगर ऑपरेशन सिंदूर हमारी शीर्ष प्राथमिकता था तो यह बैन जारी रहना चाहिए था. क्या वैमनस्य से भरे वे यूट्यूब अकाउंट और सोशल मीडिया अकाउंट्स अब फिर मैत्रीपूर्ण हो गए हैं?

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही पाकिस्तान के कई सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगा दिया गया था. पहलगाम आतंकी हमले के बदा भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया था, जिनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, ARY न्यूज और जियो न्यूज जैसे नाम शामिल हैं. इन चैनलों पर कथित तौर पर भारत विरोधी कंटेंट प्रसारित करने का आरोप है.

Advertisements