पापा का लव अफेयर, बेटी जान न पाए इसलिए पिला दिया जहर; मायके में रह रही थी मां

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कुंडम थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही 18 वर्षीय बेटी को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. आरोप है कि दूसरी महिला के चक्कर में पिता ने अपनी बेटी को जहर पिलाकर मार दिया. बेटी की मौत के बाद अब पीड़ित मां न्याय की आस में दर-दर भटक रही है. पुलिस थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक के चक्कर काटने के बावजूद भी एक मां को न्याय नहीं मिल रहा है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ऑफिस शिकायत लेकर पहुंची मीरा सेन बताया कि 20 साल पहले उसकी शादी कुंडम थाना क्षेत्र के डबरा कला गांव के रहने वाले प्रेमलाल सेन से हुई थी. शुरुआती दो साल तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद पति और ससुरालवालों द्वारा उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. किसी तरह मीरा ने बेटी प्राची के लिए यह रिश्ता निभाया, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, स्थितियां बद से बदतर होती गईं. पति प्रेमलाल का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था, जिसका विरोध करने पर मीरा को घर से निकाल दिया गया. इसके बाद मीरा अपनी बेटी के साथ पनागर स्थित मायके में रहने लगी.

इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

कुछ दिन रहने के बाद पति बेटी को अपने घर ले गया, जहां उसे भी पिता की प्रताड़ना झेलनी पड़ी. मां मीरा का आरोप है कि बेटी प्राची से जबरदस्ती काम करवाया जाता था और कई बार भूखा भी रखा गया. 8 जून को प्राची ने अपने मामा को फोन कर रोते हुए बताया कि उसके पिता, दादा-दादी उसे जान से मारने वाले हैं. इसके दो दिन बाद 10 जून को प्राची को जहर खिला दिया गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

घर छोड़कर भाग गया आरोपी पिता

प्राची की मौत के बाद जब शव को डबरा कला गांव ले जाया गया तो पूरा घर खाली मिला. आरोपी पिता और दादा-दादी घर छोड़कर भाग गए थे. मां मीरा सेन ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को जानबूझकर जहर पिलाया गया. जब वह कुंडम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद वह न्याय की आस में अपने परिजनों के साथ 20 दिन से थाने और अधिकारियों के चक्कर काट रही है. बुधवार को मीरा सेन अपने मामा, माता-पिता के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई. मीरा ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें सजा दिलाई जाए.

वहीं, पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि पीड़ित मां की शिकायत गंभीर है. मामले की पूरी जांच की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे. अगर किसी की भी संलिप्तता सामने आती है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो.

Advertisements