आसमान में हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक विमान के पंख का टुकड़ा टूटकर नीचे सड़क पर आ गिरा. सौभाग्य से इसकी चपेट में सड़क पर चल रहा कोई इंसान या वाहन नहीं आया. इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण लोहे का ये फ्लैप किसी भी व्यक्ति या गाड़ी को गाजर-मूली की तरह काट सकता था.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार की सुबह डेल्टा विमान के पंख का एक टुकड़ा उड़ान के दौरान अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना के एक ड्राइववे पर आ गिरा. इसके बावजूद फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई और पायलट को नीचे आने के बाद इसका पता चल पाया.
बोइंग विमान के पंख का टुकड़ा गिरा
डेल्टा के प्रवक्ता के अनुसार, रैले के आवासीय क्षेत्र में पाया गया यह विंग का फ्लैप अटलांटा से रैले-डरहम इंटरनेशनल हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाले बोइंग 737 विमान से टूटकर गिरा था. यह विमान जॉर्जिया में आए तूफान के कारण मंगलवार शाम को विलंबित हो गया था.
फ्लैप अलग होने के बाद भी हुई सुरक्षित लैंडिंग
प्रवक्ता ने बताया कि विमान के बाएं पंख से एक फ्लैप, स्पष्ट रूप से अलग हो गया था. हालांकि, इसकी वजह से रैले-डरहम में विमान की सुरक्षित लैंडिंग में कोई बाधा नहीं आई. यह टुकड़ा ड्राइववे के बीच में एक कार से कुछ ही गज की दूरी पर गिरा था.
जमीन पर उतरने के बाद पायलट को पता चला
उस विमान में 109 यात्री सवार थे. इनकी देखभाल कर रहे छह चालक दल के सदस्यों को तब तक इस बात का अहसास नहीं हुआ, जबतक वो नीचे जमीन पर नहीं उतर गए. रात करीब 1:15 बजे विमान सुरक्षित लैंड कर गया था.
घटना की हो रही जांच
प्रवक्ता ने बताया कि विमान के सुरक्षित रूप से उतरने के बाद, यह देखा गया कि बाएं पंख के पीछे के किनारे का फ्लैप अपनी जगह पर नहीं था. डेल्टा इसे बरामद करने का प्रयास कर रहा है और जांच में सहयोग भी करेगा. क्योंकि सुरक्षा से ज़्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है.
विमान को धीमा करने के लिए इस फ्लैप का होता है इस्तेमाल
नासा के अनुसार, विमान को धीमा करने और ऊंचाई बनाए रखने में मदद करने के लिए उड़ान भरने और उतरने के दौरान ट्रेलिंग एज फ्लैप का उपयोग किया जाता है. विंग के पास खिड़की वाली सीट पर बैठने वाले भाग्यशाली लोग आमतौर पर फ्लैप की क्रियाशीलता का सही दृश्य देख पाते हैं.
पिछले साल भी डेल्टा विमान की स्लाइड टूटकर गिरी थी
पिछले साल भी एक डेल्टा विमान ने भी आपातकालीन स्लाइड खो दी थी. जब वह उड़ान के बीच में ही विमान से गिर गया था. बाद में यह स्लाइड विचित्र रूप से समुद्र तट पर बने एक घर के सामने पाई गई, जिसका मालिक एक वकील था, जो उसी कंपनी में काम करता था. उसने सुरक्षा मुद्दों को लेकर बोइंग पर मुकदमा दायर किया था.
एक छोटे विमान का हवा में ही दरवाजा खुल गया था
वहीं इस साल सितंबर में एक छोटे विमान का दरवाजा उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद उखड़ गया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और विमान सुरक्षित रूप से उतरा. फिर भी ऐसी घटनाएं खौफनाक हैं और इनके बारे में सोच कर ही दिल दहल जाता है कि थोड़ा भी इधर-उधर होने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.