महाराष्ट्र में पुणे के कोंडवा इलाके की पोश सोसाइटी में बुधवार को एक 22 साल की युवती से रेप का मामला सामने आया है. कथित तौर पर आरोपी डिलीवरी एजेंट बनकर लड़की के फ्लैट में आया और उसने अपराध को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार, हमले के समय पीड़िता घर पर अकेली थी क्योंकि उसका भाई किसी काम से बाहर गया हुआ था.
दरवाजे को नॉक करने के बाद आरोपी ने बाहर आई युवती के आगे खुद को कूरियर डिलीवरी बॉय बताकर कहा कि बैंक से आपका लेटर आया है, आपको रिसीविंग के लिए साइन करने होंगे. जब युवती ने पेन मांगा तो उसने जवाब दिया कि उसके पास पेन नहीं है. इसके बाद जैसे ही महिला पेन लेने के लिए अपने बेडरूम में गई, आरोपी ने मौके का फायदा उठाया और मेन डोर को अंदर से बंद कर घर में घुस गया.
इसके बाद उसने कथित तौर पर महिला के साथ बलात्कार किया. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि आरोपी ने युवती को बेहोश करने के प्रयास में उस पर कोई पदार्थ छिड़का था. डीसीपी शिंदे के अनुसार, उसने महिला के मोबाइल फोन पर एक सेल्फी भी ली और कथित तौर पर एक धमकी भरा संदेश लिखा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. डीसीपी शिंदे ने कहा, ‘संभावना है कि आरोपी ने पीड़िता को बेहोश करने के लिए किसी तरह के स्प्रे का इस्तेमाल किया हो. फिलहाल, पुणे पुलिस की 10 टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं.’
शिकायत के मुताबिक, महिला ने आरोपी से कहा था कि उसने कोई कूरियर नहीं मंगाया है. इसके बावजूद, वह जबरन फ्लैट में घुस गया था. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 और 77 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अपनी जांच के तहत सोसायटी और आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.