India_US Trade Deal: 48 घंटे में बड़ा ऐलान… भारत-अमेरिका में ट्रेड डील पर लगेगी मुहर, एग्रीकल्चर को लेकर भारत अपनी शर्तों पर अड़ा

भारत और अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौता होने वाला है और इसे लेकर अगले 48 घंटों में बड़ा ऐलान किया जा सकता है. India-US Trade Deal अंतिम चरण में पहुंच गई है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ओर से लागू किए गए पारस्परिक टैरिफ (Reciprocal Tariff) पर रोक की डेडलाइन 9 जुलाई को खत्म हो रही है और उससे पहले दोनों देशों के बीच इस ट्रेड डील पर मुहर लगने वाली है. हालांकि, सूत्रों के हवाले से इसमें कहा गया है कि भारत एग्रीकल्चर सेक्टर में अपनी शर्तों पर अड़ा हुआ है.

Advertisement

अंतिम चरण में भारत-अमेरिका की बातचीत
बीते कुछ दिनों से भारत और अमेरिका की ओर से दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर समझौते को लेकर बयान जारी किए जा रहे हैं. इस बीच सूत्रों ने बताया कि अब Trade Deal को लेकर बातचीत अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और इस पर जल्द ऐलान किया जा सकता है. हालांकि, भारत कृषि और डेयरी क्षेत्रों को अमेरिका के लिए पूरी तरह से न खोलने के अपने रुख पर अड़ा हुआ है, इसके साथ ही भारत की ओर से कपड़ा, जेम्स एंड ज्वेलरी, चमड़े के सामान, प्लास्टिक और केमिकल जैसे श्रम प्रधान उद्योगों तक अधिक पहुंच की मांग भी की गई है.

बता दें कि अमेरिका चाहता है कि भारत अपने एग्रीकल्चर और डेयरी मार्केट को US के लिए खोल दे, जिससे कि इस सेक्टर से जुड़े अमेरिकी प्रोडक्ट्स को भारत जैसा बड़ा बाजार मिल सके. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अमेरिका की ओर से की जा रही इस मांग के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है और ताजा अपडेट के मुताबित अपने रुख पर अडिग बना हुआ है. यहां एक बात और बता दें कि भारत कुछ अमेरिकी एग्री प्रोडक्ट्स पर 100% टैरिफ लगाता है और अमेरिका इसे खत्म करने की मांग कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर ऐसा होता है, तो भारतीय किसानों को नुकसान होगा और उन्हें उपज की सही कीमत नहीं मिल पाएगी.

वित्त मंत्री ने भी तस्वीर कर दी थी साफ
India-US Trade Deal को लेकर इस सप्ताह की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बड़ा बयान देते हुए तस्वीर और भारत का रुख साफ कर दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत, अमेरिका के साथ के साथ एक बड़ा और अच्छा समझौता करना चाहेगा, लेकिन इसके लिए शर्तें भी लागू होंगी. खासतौर पर वित्त मंत्री ने एग्रीकल्चर-डेयरी सेक्टर पर हो गहन विचार पर जोर दिया था. अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर ये भारत सरकार की ओर से दिया गया पहला बयान था.

ट्रंप बोले थे- ‘हम भारत के लिए दरवाजे खोल रहे…’
निर्मला सीतारमण की ओर से ट्रेड डील को लेकर दिए गए इस बयान से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी इसे लेकर टिप्पणी की थी. और कहा था कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर 8 जुलाई तक तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा था कि भारत के साथ जल्द एक बड़ा व्यापार समझौता हो सकता है और हम हम भारत के लिए दरवाजे खोलने जा रहे हैं.

इसके बाद White House की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की ओर से भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संबंधों का हवाला देते हुए कहा गया था कि India-America के संबंध आगे भी अच्छे बने रहेंगे. उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए थे कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील करीब है और जल्द राष्ट्रपति ट्रंप इसपर ऐलान कर सकते हैं.

गौरतलब है कि बीते 2 अप्रैल 2025 को अमेरिका की ओर से तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया गया था और भारत पर 26 फीसदी Tariff लगाया गया था, लेकिन फिर ट्रंप की ओर से 90 दिन के लिए इसे सस्पेंड कर दिया गया था और ये डेडलाइन 9 जुलाई को खत्म होने जा रही है.

Advertisements