उत्तर प्रदेश: हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र के नगला कली गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने प्रेमी के साथ रह रही अपनी पत्नी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमी और हमलावर युवक अमन गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान अलीगढ़ निवासी गोरी के रूप में हुई है, जिसने तीन साल पहले कासगंज के नसरतपुर निवासी आदित्य से प्रेम विवाह किया था।
लेकिन बीते चार माह से गोरी का संबंध आदित्य के मामा के बेटे करण से हो गया। 26 जून को गोरी और करण घर छोड़कर भाग गए और नगला कली में करण के मौसा के यहां रहने लगे। गुरुवार को गोरी का पति आदित्य अपने तीन साथियों के साथ नगला कली पहुंचा और पत्नी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटनास्थल पर गोरी की मौत हो गई, वहीं करण और अमन घायल हो गए, अमन की भी उपचार के दौरान मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और मामले की तफ्तीश जारी है। ये वारदात ना सिर्फ रिश्तों के टूटने की कहानी बयां करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि जब मोहब्बत जुनून में बदल जाए, तो उसका अंजाम कितना खौफनाक हो सकता है।