Uttar Pradesh: श्रावस्ती में कार की चपेट में आकर सड़क पार कर रहे ट्रक ड्राइवर की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में शुक्ला पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक चालक की कार की टक्कर से मौत हो गई मृतक की पहचान बस्ती जिले के 35 वर्षीय फूल कुमार चौहान के रूप में हुई है.

Advertisement

फूल कुमार पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ा करके अपने अन्य सहयोगियों के साथ खाना बना रहे थे अचानक वह सड़क पार करने जा रहे थे तभी बहराइच की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार में टक्कर मार दी, कार चालक हादसे के पश्चात मौके से फरार हो गया वहीं गंभीर रूप से घायल फुल कुमार को आसपास मौजूद अन्य साथी ट्रक चालकों ने संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

मृतक के सहयोगी ननके यादव ने बताया कि वह पेट्रोल पंप पर तीन चार लोग खाना बना रहे थे वह पानी भरने गए थे तभी यह घटना हुई उनके अनुसार कार की स्पीड करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा की थी.

फूल कुमार अपने परिवार के साथ एकमात्र कमाऊ सदस्य थे उनके दो बेटे और एक बेटी हैं उनका परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर एक घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य और पत्नी मौके पर पहुंच गए हैं वही दर्दनाक हादसे में पत्नी का रो रो का बुरा हाल है गोद में एक मासूम बच्चे को साथ लेकर आई पत्नी बेटे से चिपक कर बिलख बिलख के रो रही है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है कार और चालक की तलाश की जा रही है.

Advertisements