खैरागढ़ में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 24 घायल:खेत में काम कर लौट रहे थे; मोड़ पर ब्रेक नहीं लगाने से बिगड़ा बैलेंस

खैरागढ़-गंडई-छुईखदान जिले में पिकअप पलटने से 24 मजदूर घायल हो गए, इनमें तीन मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।। 2 जुलाई की शाम ग्राम बोरई के उदयपुर रोड मोड़ पर यह हादसा हुआ। सभी मजदूर खेत में काम कर लौट रहे थे।

Advertisement

बताया जा रहा है, पिकअप की स्पीड काफी तेज थी, मोड़ पर ब्रेक नहीं लगाने के कारण गाड़ी पलट गया। मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को वाहन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

उचित इलाज नहीं मिलने का आरोप

घायल मजदूरों ने अस्पताल में उचित इलाज न मिलने की शिकायत की है। उनका कहना है कि रात में डॉक्टर ने एक बार जांच की। इसके बाद कोई देखने नहीं आया। बीएमओ और जिम्मेदार डॉक्टरों की अनुपस्थिति से इलाज में लापरवाही की गई है।

गांवों में मालवाहक गाड़ियों में सफर करना एक प्रथा बनी

मालवाहक वाहन में यात्री ढोना कानून के खिलाफ है। फिर भी गांवों में यह प्रथा आम हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कई मांगें की हैं। इनमें मोड़ पर स्पीड ब्रेकर लगाना, घायलों का बेहतर इलाज और लापरवाह चालक पर कार्रवाई शामिल है।

यह हादसा सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी का नतीजा है। नियमों का पालन न करने से कई परिवारों को दुख झेलना पड़ा है।

 

Advertisements