सोनभद्र: मोटरसाइकिल बना ‘पारिवारिक कलह’: युवक ने की आत्महत्या, परिवार में पसरा मातम!

सोनभद्र: विंढमगंज थाना क्षेत्र के मूडिसेमर ग्राम पंचायत में बुधवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहाँ पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना से पूरे गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मूडिसेमर ग्राम पंचायत के हरिजन बस्ती निवासी 35 वर्षीय अशोक राम (पुत्र स्वर्गीय सरजू राम) ने अपने घर की छत पर लगे पंखे की कुंडी में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही विंढमगंज थाना से उप निरीक्षक सुनील कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अशोक राम और उनकी पत्नी सुनीता देवी के बीच बीते दो-तीन दिनों से मोटरसाइकिल को लेकर विवाद चल रहा था। गाँव में चर्चा है कि इसी पारिवारिक कलह के चलते अशोक राम ने इतना आत्मघाती कदम उठाया। अशोक राम की आकस्मिक मौत से पत्नी सुनीता देवी और अन्य परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। यह घटना पारिवारिक विवादों के गंभीर परिणामों को दर्शाती है.

Advertisements