DRS umpire’s call rule: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन के बाद DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) नियम में बदलाव की बात कही. अंग्रेज स्पीडस्टार वोक्स का कहना है कि अगर कोई बल्लेबाज शॉट नहीं खेलता और बॉल स्टंप्स को हिट कर रही हो, चाहें वो सिर्फ क्लिप (छू) ही कर रही हो, तो उसे आउट देना चाहिए, भले ही अंपायर की कॉल क्यों न हो. वोक्स की नाराजगी क्यों हैं, तो वो जान लीजिए. दरअसल- पहले दिन वोक्स को दो बार ‘अंपायर कॉल’ की वजह से विकेट नहीं मिले. 7वें ओवर में यशस्वी जायसवाल एक LBW अपील में बच गए.
DRS में बॉल स्टंप्स को ‘क्लिप’ कर रही थी, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया था और अंपायर की कॉल के चलते फैसला नहीं बदला. टीम इंडिया के ओपनर जायसवाल ने इसके बाद 87 रन बना डाले. 11वें ओवर में करुण नायर ने शॉट नहीं खेला और गेंद सीधा पैड पर लगी. फिर से अंपायर कॉल के कारण बल्लेबाज नॉट आउट ही रहा. नायर ने 31 रन बनाए.
वोक्स ने कहा- अगर बल्लेबाज शॉट नहीं खेलता और गेंद स्टंप्स को हिट कर रही है, चाहें वह क्लिप कर रही हो तो उसे आउट मिलना चाहिए. वोक्स ने मैच के पहले दिन दो विकेट लिए. उनकी पहली सफलता ओपनर केएल राहुल रहे और दूसरा विकेट नीतीश रेड्डी का रहा. रेड्डी गेंद को पिक नहीं कर पाए और अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए.
एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक , बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर